Good Night Quotes in Hindi , Good night quotes, Good night love quotes

 Good Night Quotes in Hindi , Good night quotes, Good night love quotes

Good Night quotes के इस बेस्ट Collection में आपका स्वागत है दोस्तों, अगर आप Hindi Good Night Quotes, Good Night Shayari, Shubh Ratri Shayari  खोज रहे हैं तो यह पोस्ट ख़ास आपके लिये है, हम यहाँ पर Good Night Hindi Shayari का बेहतरीन कलेक्शन साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने Whatsapp, Facebook, Instagram और Pinterest पर भी शेयर कर सकते हैं। 





Good Night Quotes in Hindi , Good night quotes, Good night love quotes




हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, 
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, 
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, 
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।




ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।



दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।



अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।



रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।



यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती



रात की तन्हाई में अकेले थे हम
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम



देखा फिर रात आ गई
गुड नाईट कहने की बात आ गई
हम बैठे थे सितारों के पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई



रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।



चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।



ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।



कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है…



जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
शुभरात्रि



सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।



दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद से जगाया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ हमें तड़पाया ना करो!



हो चुकी रात अब चलिए सो भी जाइए
जो है आपके दिल के पास उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई आपका भी इंतजार
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये…




झे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है!!



हर शाम के बाद आ जाती है रात,
फिर हर बात में समां जाती है तेरी याद,
बहुत ही तन्हा रह जाती ये ज़िन्दगी मेरी,
अगर जो नहीं मिलता तेरा साथ !


रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.




Post a Comment

0 Comments

People

Ad Code