यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली – भरनी पड़ती है उड़ान
बार बार, तिनका तिनका उठाना होता है
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती हैं,
जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत
बनाए रखती है.
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
“जीवन में कठिनाइयाँ हमे कभी बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छिपी हुई क्षमता, सामर्थ्य एवं शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है।
अर्थात, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।”
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो
कि मेरा
आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
“इंतजार में अपना समत नष्ट मत करो,
क्योंकि जितना तुम सोचते हो, ये जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”
“चिन्ता ने आज तक कभी किसी काम को पूरा नहीं किया।”
“धैर्य एक कडुवा पौधा है, पर पर फल मीठे आते हैं।”
“मानसिक पीड़ा शारीरिक पीड़ा की अपेक्षा अधिक कष्टदायक होती है।”
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
इंसान को कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए,
क्योंकि पर्वतों से निकली हुई नदी ने आजतक रास्ते में,
किसी से नही पूछा की समुंद्र कितनी दूर है।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं
तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
जीवन में हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए
भले ही कितनी भी मुश्किल क्यों ना आ जाए
क्योंकि हमेशा हमारे सामने बहुत सारे रास्ते खुले रहते हैं.
जो हमें ऐसे नहीं दिखते. उन्हें देखने के लिए हमें अपना नजरिया बदलना पड़ता है
और अपने दिमाग को ठंडा रखना पड़ता है.
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
जीवन में कभी भी किसी को बेकार न समझे
क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय को बताती है।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
जो लोग आपसे जलते है उनसे नफरत कभी न करे
क्योंकि वही तो वो लोग है जो यह समझते है कि आप उनसे बेहतर है।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते ही रहों
क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
अगर आप पर मुश्किल आ पड़ी है तो घबराने से क्या होगा,
इसलिए जीने की कोई तरकीब निकालो क्योंकि हार जाने से क्या होगा।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
खुद को माचिस की तिली की तरह मत बनाओ,
जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती है,
बनाना है तो खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ,
जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
पतझड़ हुए बिना पेड़ो पर नए पत्ते नही आते
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
अगर आपको ये विचार अच्छे लगे तो
Comment करे और अपने दोस्तों के साथ Share करें .
(Morning Thought ! Sad Shayari ! Mahadev Shayari ! Love Shayari)
0 Comments
Thank you for valuable comment.