हेल्लो दोस्तों स्वागत करता हूँ आपका इस नए शायरी ब्लॉग के साथ, दोस्तों वैसे तो शायरियां सभी के लिए इस्तेमाल की जा सकती है, पर कभी कभी शायरियां भी male और female हो जाती है :) अब आज के ही शायरी टॉपिक को देखो लो आज का शायरी टॉपिक है attitude shayari for girls, जी हाँ आज के इस टॉपिक में आपको सिर्फ girls Attitude से related पोस्ट पड़ने को मिलेंगी, दोस्तों हमारे समाज में लोग मुँह से तो कह देते है की लड़का लड़की बराबर है, पर असल में इस बाद को मानते नहीं है, वो आज भी लड़कियों को अपनी property समझते हैं, पर उनको ये नहीं पता ये आज की लड़कियां है ये ऐसी सोच वाले लोगो को ना सिर्फ साबित कर सकती हैं बल्कि उनको उनकी औकात भी दिखा सकती हैं, आप इन शायरियों को अपने Instagram , Facebook, whatsapp पर आसानी से शेयर कर सकते हो instagram पर पोस्ट करने के लिए Instgaram के icon पर क्लिक कर दीजिये बस हो गया आपका पोस्ट instagram पर पोस्ट और वो भी सिर्फ एक क्लिक में .
दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा ना करेंगे,
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे,
गुस्ताख़ निगाहों से अगर तुमको गिला है,
हम दूर से भी अब तुम्हें देखा ना करेंगे।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
लफ्ज़, अल्फाज़, कागज़ और किताब, कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं तेरी यादों का हिसाब
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं
उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं
शेर-ओ-शायरी तॊ दिल बेहलाने का ज़रिया है जनाब, वरना
मोहब्बत कागजो पर लिखने से मेहबूब नही लौटा करते।
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है
चाहत वो नहीं जो जान देती हैं,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती हैं।
ए दोस्त, चाहत तो वह हैं,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।
ये मोहब्बत का गणित है यारों
यहाँ दो में से एक गया
तो कुछ नहीं बचता ,
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी,
आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी,
तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे,
फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।
किसी रोज़ होगी रोशन,
मेरी भी ज़िंदगी…
इंतज़ार सुबह का नही,
किसी के लौट आने का है।
0 Comments
Thank you for valuable comment.