Dimagi Paheliyan with Answers । Saral Hindi Paheliyan । Funny Paheliyan । Bacchon ki paheliyan

दोस्तों पहेलियाँ पूछना और उनका जवाब ढूँढना हम सबको ही पसंद है,

बचपन से लेकर अब तक जब भी कभी हमसे कोई पहेली पूछता है तो बेशक हमें उसका जवाब न मालूम हो फिर भी हम कोशिश जरूर करते है, तो आज उन्ही बचपन की पहेलियों को लेकर हम इस पोस्ट में लाये हैं, वैसे तो पहेलियाँ काफी आसान है फिर भी आप की सुभीधा के लिए हर एक पहेली का जवाब हमने comments में दाल दिया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी.


Dimagi Paheliyan with Answers  ।  Saral Hindi Paheliyan  ।  Funny Paheliyan  ।   Bacchon ki paheliyan





1. वो कौन है जो भिखारी नहीं लेकिन पैसे मांगता है.
लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है.
पुजारी नहीं है लेकिन घंटी बजाता है ?



Dimagi Paheliyan with Answers  ।  Saral Hindi Paheliyan  ।  Funny Paheliyan  ।   Bacchon ki paheliyan




2. _______ _______ तरसते थे 
एक ________ के लिए ! वो _________ भी
आया एक __________ के लिए ! सोचा उस ________
को रख लून हर _________ के लिए पर वो _______
भी न रुका एक _______ के लिए .

इन सभी जगह में एक ही शब्द आएगा !
देखते हैं कितने बुद्धिमान हो ! 


Dimagi Paheliyan with Answers  ।  Saral Hindi Paheliyan  ।  Funny Paheliyan  ।   Bacchon ki paheliyan





3. एक स्कूल में 3 दोस्त रहते थे 
उनका नाम था !
1 . हिंदी
2 . अंग्रेजी
3 . गणित 

वो एक दिन बहार घूमने गए अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया.
हिंदी ने कहा मदद करो
अंग्रेजी ने कहा Help me 
तो गणित ने क्या कहा होगा ?


Dimagi Paheliyan with Answers  ।  Saral Hindi Paheliyan  ।  Funny Paheliyan  ।   Bacchon ki paheliyan





4. बरगद के पेड़ के निचे चार लोग बैठे थे 

लंगड़ा
बहरा
अँधा
लुल्ला 

पेड़ से आम गिरने पर सबसे 
पहले को उठाएगा ?

Dimagi Paheliyan with Answers  ।  Saral Hindi Paheliyan  ।  Funny Paheliyan  ।   Bacchon ki paheliyan






5. काटते है
पिसते है
बांटते है 
लेकिन खाते नहीं है 
बताओ क्या है वो ?


Dimagi Paheliyan with Answers  ।  Saral Hindi Paheliyan  ।  Funny Paheliyan  ।   Bacchon ki paheliyan



Post a Comment

1 Comments

  1. 1. Bus Conductor
    2. Pal
    3. 7,2 7,2
    4. bargad pe ped par aam nahi lagte
    5. Tash ke patte

    ReplyDelete

Thank you for valuable comment.

People

Ad Code