बे नाम सा ये दर्द ठहर क्युँ नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
सब कुछ तो है, क्या ढूढ़ती रहती है निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्युँ नहीं जाता.
Be naam sa ye dard Thahar kyu nahi jaata
Jo bit gaya hai wo guzar kyu nahi jaata
Sab kuch to hai, kya dhudti rahti hai nigahen
Kya baat hai main waqt pe ghar kyu nahi jaata
दुश्मनो से मोहब्बत होने लगी है मुझे
जैसे जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ .
Dushmano se mohabbat hone lagi hai mujhe
Jaise jaise dushmano ko ajmata ja raha hoon.
हर तरह हर जगह बेशुमार आदमी
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी
सुबह से शाम तक बोझ ढोता हुआ
अपनी ही लाश का खुद मज़ार आदमी
Har tarah har jagah beshumar aadmi
Fir bhi tanhaiyo ka shikar aadmi
Subah se sham tak bojh dhota hua
Apni hi laash ka khud mazar aadmi
सफर में धुप तो होगी चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको तो चलो
Safar mein dhoop to hogi chal sako to chalo
Sabhi hain bhid mein tum bhi nikal sako to chalo
Yahan kisi ko koi rasta nahi deta
Mujhe gira ke agar tum sambhal sako to chalo
कहीं कहीं से हर चेहरा तुम्हारे जैसा लगता है
तुमको भूल न पाएंगे हम, ऐसा लगता है
तुम क्या बिछड़े भूल गए रिश्तों की शराफत हम
जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है.
Kahin kahin se har chehra tumhare jaisa lagta hai
Tumko bhul na payenge, aisa lagta hai
Tum kya bhichde bhul gaye rishton ki sharafat hum
Jo bhi milta hai kuch din hi achcha lagta hai.
महीनो बाद दफ्तर आ रहे हैं
हम एक सदमे से बाहर आ रहे हैं
तेरी बाँहों से दिल उकता गया है
अब इस झूले में चक्कर आ रहे हैं
कहाँ सोया है चौकीदार मेरा
ये कैसे कैसे लोग अंदर आ रहे हैं
समंदर कर चूका तस्लीम हमको
ख़ज़ाने खुद ही ऊपर आ रहे हैं
यही एक दिन बचा था देखने को
उसे बस में बैठा कर घर आ रहे हैं
बे वजह घर से निकलने की क्या जरुरत है,
और मौत से ऑंखें मिलाने की क्या जरुरत है,
ज़िन्दगी नेमत है उसे संभल के रख,
यूँ कब्रिस्तान सजाने की क्या जरुरत है,
सबको मालूम है बहार की हवा कातिल है,
फिर कातिल से उलझने की क्या जरुरत है,
दिल को बहलाने को घर में ही मज़ा काफी है,
यूँ ही गलियों में भटकने की जरुरत क्या है.
Comment करे और अपने दोस्तों के साथ Share करें .
(Morning Thought ! Sad Shayari ! Mahadev Shayari ! Love Shayari)
0 Comments
Thank you for valuable comment.